सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मनोज–चांदनी चौधरी की मुलाकात से सपा में सियासी भूचाल

0
64


“रुधौली सीट पर उम्मीदवार बदलने की अटकलें तेज, मौजूदा विधायक की बढ़ी मुश्किलें!

बस्ती/। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से रुधौली विधानसभा क्षेत्र के पिपरपतिया निवासी एवं प्रभावशाली व्यवसायी मनोज चौधरी और उनकी पत्नी चांदनी चौधरी की लखनऊ में हुई मुलाकात ने सपा के अंदर ही सियासी हलचल तेज कर दी है। इस मुलाकात को महज शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि रुधौली विधानसभा सीट को लेकर बड़े राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो चांदनी चौधरी लंबे समय से रुधौली विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं और खुद को विधानसभा प्रत्याशी के रूप में स्थापित करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। ऐसे समय में सीधे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में टिकट परिवर्तन की चर्चाओं को हवा दे दी है।
गौरतलब है कि फिलहाल रुधौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद चौधरी विधायक हैं। लेकिन क्षेत्र में बढ़ती नाराजगी, संगठनात्मक असंतोष और नए चेहरे की चर्चा के बीच चांदनी चौधरी की सक्रियता को मौजूदा विधायक के लिए सियासी चुनौती माना जा रहा है।
हालांकि इस मुलाकात को लेकर पार्टी स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सपा के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में रुधौली विधानसभा को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यही वजह है कि इस मुलाकात के बाद रुधौली से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अब बड़ा सवाल यही है —
क्या रुधौली में सपा का चेहरा बदलेगा?
क्या अखिलेश यादव नए राजनीतिक समीकरण गढ़ने की तैयारी में हैं?
इन सवालों के जवाब आने वाले समय में रुधौली की सियासत की दिशा और दशा तय करेंगे।