दारोगा पत्नी पर फर्जी दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति ने एसपी से लगाई गुहार

0
4
हापुड़। एसपी कार्यालय में उस वक्त एक युवक की आंखों में पीड़ा और आवाज में टूटे भरोसे की कहानी साफ झलक रही थी, जब पिलखुवा क्षेत्र निवासी गुलशन अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। युवक ने आरोप लगाया कि जिस पत्नी को उसने मेहनत-मजदूरी कर पढ़ाया-लिखाया और दारोगा बनने तक का सफर तय कराया, आज वही पत्नी उसे और उसके पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाना चाहती है।

ये है मामला 

गुलशन ने बताया कि वह और उसकी पत्नी पायल रानी वर्ष 2016 से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और 2021 में कोर्ट मैरिज भी हुई। बाद में 2022 में सामाजिक रूप से शादी की गई। शादी के बाद भी उसने पत्नी की पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी में पूरी मदद की।

वर्ष 2023 में पत्नी के दारोगा बनने के बाद हालात बदलने लगे। युवक का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और 13 नवंबर 2025 को उसने गुलशन सहित उसके माता-पिता, भाई-भाभी और बहन-बहनोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज करा दिया।

एसपी के सामने हुआ परेशान

एसपी के समक्ष रोते हुए गुलशन ने कहा कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं की और न ही पत्नी के साथ कोई अत्याचार किया। अब वह अपने बूढ़े माता-पिता और परिवार की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है।

पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। इस पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।