कानपुर में नाबालिग किशोरी के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार मुख्य आरोपी दरोगा अमित मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर यह सख्त कदम उठाया गया है।
जेसीपी ने दी जानकारी
जेसीपी वीके सिंह ने बताया कि दरोगा अमित मौर्य के बारे में सूचना देने या उसे पकड़वाने वाले को यह इनाम दिया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित चार विशेष टीमें और क्राइम ब्रांच लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। कार्रवाई करते हुए भीमसेन चौकी इंचार्ज को निलंबित, जबकि एसीपी पनकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इससे पहले थानाध्यक्ष को सस्पेंड और डीसीपी का तबादला किया जा चुका है।
जल्द होगी गिरफ्तारी
मामला इसलिए और गंभीर है क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। शुरुआती एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ी गईं, जिसे कोर्ट ने गंभीर लापरवाही बताया। पीड़िता ने 6 जनवरी को ही दरोगा अमित मौर्य के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन तब एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
अब इनाम घोषित होने के बाद पुलिस पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया है।












