भीड़ प्रबंधन से आत्महत्या रोकथाम तक सफल, इन वजहों से यूपी पुलिस को मिला स्कॉच अवॉर्ड

0
2
उत्तर प्रदेश पुलिस को वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड (गोल्ड श्रेणी) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान महाकुंभ–2025 के दौरान स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आत्महत्या रोकने की अभिनव पहल मेटा सुसाइडल अलर्ट के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 10 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित 105वें स्कॉच समिट कार्यक्रम में दिया गया।

महाकुंभ में किया काम

महाकुंभ–2025 के दौरान ICCC को एक केंद्रीय नियंत्रण हब के रूप में विकसित किया गया था, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों की मदद से भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी, आपातकालीन प्रतिक्रिया और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को प्रभावी ढंग से संचालित किया गया। इस केंद्र के माध्यम से 24 घंटे निगरानी और त्वरित निर्णय प्रणाली को सशक्त बनाया गया।

इसलिए भी किया सम्मानित

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर द्वारा मेटा कंपनी के सहयोग से विकसित मेटा सुसाइडल अलर्ट प्रणाली के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट सामने आने पर पुलिस को तत्काल सूचना प्राप्त होती है। इसके आधार पर पीड़ित की लोकेशन चिन्हित कर स्थानीय पुलिस द्वारा समय रहते सहायता, रेस्क्यू और काउंसलिंग की जाती है। इस पहल के माध्यम से हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

स्कॉच अवॉर्ड को शासन और प्रशासन के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में गिना जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस यह सम्मान दो अलग-अलग श्रेणियों में प्राप्त करने वाली देश की एकमात्र पुलिस बल बन गई है।