ये है मामला
जानकारी के अनुसार, पुलिस को डेयरी परिसर में कुछ युवकों द्वारा नशा किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और युवकों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और युवकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक युवक के साथ पुलिसकर्मी द्वारा सख्ती किए जाने के बाद वहां मौजूद अन्य युवक भड़क उठे और विरोध शुरू कर दिया।
इसी बीच राहुल नाम का युवक मौके पर पहुंचा और गुस्से में एक सिपाही का गिरेबान पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने सिपाही को थप्पड़ मारे और उसकी जैकेट की चेन तक खोल दी। इस दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पुलिस कार्रवाई का विरोध किया गया। वहीं, एक अन्य युवक भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करता नजर आया, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
दूसरी ओर, युवकों का आरोप है कि पुलिस बिना किसी ठोस कारण के उन्हें पकड़ने आई थी और बेवजह बल प्रयोग किया गया। घटना के दौरान युवकों ने पूरी कार्रवाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के साथ की गई बदसलूकी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
सीओ ने दी जानकारी
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। सीओ-टू मनोज यादव ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। संबंधित पुलिसकर्मी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पर हाथ डालने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।












