मयूर विहार इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां एक ड्राइवर ने अपने ही मालिक के घर से लाखों रुपये और सोने के गहने चुरा लिए. पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया, जांच जारी है.
पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए जांच शुरू कर दी.सबसे पहले उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली. फुटेज में एक शक्स लाल रंग का बैग लेकर घर में कई बार आता-जाता दिखा. गौर से देखने पर पता चला कि वह और कोई नहीं बल्कि शिकायतकर्ता का ही ड्राइवर गौरांक (25) है.
लाखों के गहने गायब
यह देखकर पुलिस को शक पक्का हो गया. इसके बाद ड्राइवर की लोकेशन खंगाली गई और जांच टीम उसे खोजने लग गई. दो दिन की मेहनत के बाद आखिरकार गौरांक को उसके शकरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से 45,500 रुपये नकद भी बरामद किए.
ड्राइवर ने चुराए थे पैसे
पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो गौरांक ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी और इसलिए उसने चोरी करने का फैसला लिया. हालांकि बाकी सोने के गहने अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं, इसलिए पुलिस इस दिशा में और भी जांच कर रही है. साथ ही यह भी जांच चल रही है कि क्या इस काम में कोई और भी शामिल था.
मामले की जांच जारी
इस घटना ने इलाके में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने भी लोगों को सलाह दी है कि अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी जानकारी अवश्य रखें और सावधानी बरतें. फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें












