कृषि उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी – फोटो : गांव जंक्शन
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारत के कृषि निर्यात (Agri Exports) में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 12 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के अनुसार, इस अवधि में देश का कृषि निर्यात मूल्य 13.93 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 12.47 अरब डॉलर से अधिक है। इस बढ़ोतरी का प्रमुख कारण नॉन-बासमती चावल, भैंस के मांस, दालों और प्रसंस्कृत सब्जियों की बढ़ी हुई वैश्विक मांग रही है।नॉन-बासमती चावल का निर्यात 27% बढ़ा
नॉन-बासमती चावल के निर्यात में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल से सितंबर 2025-26 के दौरान इस श्रेणी का निर्यात मूल्य 27.6 प्रतिशत बढ़कर 2.87 अरब डॉलर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2.25 अरब डॉलर था। नॉन-बासमती चावल के निर्यात वॉल्यूम में 51% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 7.01 लाख टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 4.65 लाख टन था।
बासमती चावल का निर्यात मामूली घटा
बासमती चावल के निर्यात में इस बार हल्की गिरावट देखी गई। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसका निर्यात मूल्य 2.76 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2.86 अरब डॉलर था। हालांकि, निर्यात मात्रा में मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह 3.16 लाख टन तक पहुंची, जो पिछले वर्ष 2.72 लाख टन थी।
भैंस के मांस के निर्यात में 17% की वृद्धि
भैंस के मांस के निर्यात में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मूल्य के लिहाज से निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 2.18 अरब डॉलर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.86 अरब डॉलर था। मात्रा के हिसाब से यह 12.65 प्रतिशत बढ़कर 6.23 लाख टन हुआ, जबकि पिछले वर्ष यह 5.53 लाख टन था।
प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स में हल्की गिरावट
विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों (Miscellaneous Processed Items) के निर्यात में मामूली कमी आई है। इन उत्पादों का निर्यात मूल्य 853 मिलियन डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 875 मिलियन डॉलर था।
फलों और जूस के निर्यात में बड़ा उछाल
अन्य कृषि उत्पादों में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला है —
- ताजे फलों के निर्यात मूल्य में 31% की वृद्धि हुई है और यह 530 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया (पिछले साल 405 मिलियन डॉलर)।
- सीरियल प्रिपरेशन में 13% की वृद्धि के साथ निर्यात 510 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया (पिछले साल 452 मिलियन डॉलर)।
- प्रोसेस्ड फ्रूट्स और जूस का निर्यात 7.5% बढ़कर 502 मिलियन डॉलर रहा (पिछले साल 467 मिलियन डॉलर)।
- ताजी सब्जियों का निर्यात मामूली घटकर 418 मिलियन डॉलर रहा (पिछले साल 438 मिलियन डॉलर)।
- वहीं प्रोसेस्ड सब्जियों के निर्यात में सुधार हुआ और यह 381 मिलियन डॉलर से बढ़कर 415 मिलियन डॉलर पहुंच गया।
दालों के निर्यात में 25% की वृद्धि
भारत से दालों (Pulses) का निर्यात भी तेजी से बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दालों का निर्यात 25 प्रतिशत बढ़कर 435 मिलियन डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 348 मिलियन डॉलर था।





