दिल्ली की हवा हुई खतरनाक, कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ के करीब; फिलहाल नहीं लागू होगा GRAP-3 | delhi s air quality turns hazardous with aqi near severe in many areas

0
3
Delhi AQI Update: दिल्लीवालों को खराब AQI के खबर की आदत सी लग गई है, लगातार बिगड़ती हवा की क्वालिटी राजधानी को गैस चैंबर बना रही है और सोमवार की सुबह भी हालात ऐसे ही रहे। सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, कई इलाकों में स्थिति इससे भी खराब रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बवाना में AQI 412 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। वजीरपुर (397) और जहांगीरपुरी (394) भी गंभीर स्तर के ठीक क़रीब दर्ज किए गए।

कई इलाकों में हालात बदतर

दिल्ली के कई हिस्सों में ‘बेहद खराब’ स्तर की हवा रिकॉर्ड की गई। इनमें बुराड़ी (389), मथुरा रोड (366), पुसा (348), लोदी रोड (314), आरके पुरम (363), शादिपुर (328) और द्वारका सेक्टर-8 (355) शामिल हैं। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि लगातार गिरते तापमान और कम हवा की गति से हवा भारी हो रही है, जिससे प्रदूषक सतह के पास फंसे हुए हैं।

पिछले साल की तुलना में हवा बेहतर

दिल्ली की खराब हवा और सारे शोरगुल के बावजूद दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) ने कुछ अलग ही दावा किया है। DPCC का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते में पिछले साल की तुलना में AQI बेहतर रहा है और यह सुधार निर्देशों के समय पर लागू होने से यह संभव हुआ है।

GRAP-III से दूरी

कल रविवार को सीएक्यूएम (CAQM) की उप-समिति ने समीक्षा बैठक में कहा कि फिलहाल GRAP के स्टेज III को लागू करने की जरूरत नहीं है। समिति ने रविवार सुबह 10 बजे दर्ज AQI (391) से लेकर शाम 5 बजे तक गिरते AQI (365) को देखते हुए फिलहाल केवल स्टेज I और स्टेज II के तहत लागू प्रतिबंधों को ही जारी रखने का निर्णय लिया। समिति ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- आज कैसा रहेगा दिल्ली NCR का मौसम, जानें कब शुरू होगी कड़ाके की सर्दी

क्या होता है GRAP

बता दें, कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जाता है, जो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आधार पर चार स्टेज में विभाजित होता है। स्टेज-1 (खराब: AQI 201-300), स्टेज-2 (बहुत खराब: AQI 301-400), स्टेज-3 (गंभीर: AQI 401-450) और स्टेज-4 (गंभीर से अधिक: AQI 450 से ऊपर)।

स्टेज-3 के तहत कई सख्त प्रतिबंध लागू होते हैं, इसके तहत:

  • गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाती है।
  • कक्षा पांच तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में संचालित की जाती है, जिसमें अभिभावकों और छात्रों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया जाता है।
  • दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में BS-3 श्रेणी की पेट्रोल और डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध होता है, हालांकि दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी जाती है।

कोहरा और ठंड बढ़ाएंगे परेशानी

मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण वायु प्रदूषण और घना बना रह सकता है। निर्माण गतिविधियां और वाहनों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं। IMD के मुताबिक फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए प्रदूषण से राहत मिलना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण … और देखें

End of Article