सीतापुर। नए वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। जिले में अलग-अलग 65 गांवों में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए जाएंगे। वहीं 15 पुराने आरोग्य मंदिरों का कायाकल्प भी कराया जाएगा। इससे यहां के ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
वहीं, नए वर्ष में निर्माणाधीन नया आधुनिक अस्पताल भवन भी तैयार हो जाएगा, इसकी सुविधाएं मिलने की संभावना है। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
जिलाधिकारी ने 65 ग्राम पंचायतों में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए शासन से स्वीकृति ली है। इनके निर्माण में 25.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। छोटी-छोटी समस्या के लिए सीएचसी व जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।












