बस्ती- तेज तर्रार रुधौली थाना प्रभारी संजय दुबे ईमानदारी और अपनी सख्त कार्यशैली और अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाले संजय दुबे को सिंघम’ के नाम से जाना जाता है। उनके नेतृत्व में अपराधियों में भय का माहौल है और आम जनता चैन की सांस ले रही है। जब से उन्होंने रुधौली थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिसिंग का उदाहरण एक पेश मिसाल है। रुधौली की अगुवाई में रुधौली थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा है। लोगो को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दे दिया है या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दें, यह बाहर चले जाएं। रुधौली के प्रयासों की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर हर थाने को ऐसा थाना प्रभारी मिल जाए, तो जिले में अपराध पर अंकुश लग सके।
















