
इलायची – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
देश में इलायची के कारोबार और नीलामी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्पाइसेस बोर्ड ने कड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने कार्डाममऑक्शन डॉट कॉम (Cardamomauction.com) को जारी कार्डामम डीलर लाइसेंस (ट्रेड कोड DL-253) को रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई कार्डामम (लाइसेंसिंग एंड मार्केटिंग) नियम, 1987 के उल्लंघन के चलते की गई है।स्पाइसेस बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्डामम लाइसेंसिंग एंड मार्केटिंग (CLM) नियमों के तहत केवल पंजीकृत डीलरों को ही पंजीकृत उत्पादकों और एस्टेट मालिकों से इलायची खरीदने और आधिकारिक नीलामी प्रणाली में भाग लेने की अनुमति होती है। लाइसेंस रद्द होने के बाद Cardamomauction.com अब न तो इलायची नीलामी में हिस्सा ले सकेगी और न ही सीधे किसानों या उत्पादकों से इलायची की खरीद कर सकेगी।
बोर्ड ने सभी इलायची नीलामीकर्ताओं और उत्पादकों को स्पष्ट रूप से सलाह दी है कि वे भविष्य में इस संस्था के साथ किसी भी तरह का लेनदेन न करें। स्पाइसेस बोर्ड का कहना है कि यह कदम वैधानिक नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने और इलायची की मार्केटिंग व नीलामी प्रणाली की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
इलायची देश के प्रमुख मसालों में शामिल है और इसका कारोबार मुख्य रूप से संगठित नीलामी प्रणाली के माध्यम से होता है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन न केवल किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि पूरे बाजार की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि स्पाइसेस बोर्ड की यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि मसाला कारोबार में नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बाजार की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी जारी रहेगी।




