रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार शुक्ला
सीतापुर के विकास खंड पहला क्षेत्र के ग्राम सिरकोहिया मजरा भरथर में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती महिंद्रा XUV कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना के दौरान चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग लगते ही सड़क पर हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
वीर बहादुर सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी अरसेना मजरा अपनी XUV कार संख्या UP32 MW 5812 से देर रात घर से खेत देखने जा रहे थे। जैसे ही वह अपने खेत की मेड़ के पास पहुंचे, तभी अचानक कार के इंजन के आगे बोनट से धुआं निकलने लगा। स्थिति भांपते हुए चालक ने तत्काल गाड़ी रोक दी और अपने साथियों के साथ बाहर निकल आया।
कुछ ही पलों में धुआं आग की ऊंची-ऊंची लपटों में तब्दील हो गया और कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तुरंत डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना के दौरान राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। चालक और उसके साथी समय रहते कार से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार के पूरी तरह जल जाने से वाहन स्वामी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्राथमिक तौर पर इंजन में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। वहीं अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
















